Science College Phule Jayanti

जल संरक्षण प्रतियोगिता में साइंस कालेज प्रथम

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में जल संरक्षण के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यों/गतिविधियों पर आयोजित ऑनालाईन स्पर्धा में शासकीस विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस स्पर्धा के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों से लगभग 25 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। जिनका मूल्यांकन विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ अरूणा पल्टा द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति द्वारा किया गया। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि समिति के फैसले के अनुसार इस स्पर्धा के द्वितीय स्थान पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई एवं स्वामी श्री स्वारूपानंद महाविद्यालय, हुडको, भिलाई रहे। तृतीय स्थान पर सांई महाविद्यालय, सेक्टर-06 भिलाई एवं शासकीय दानवीर तुलाराम उतई, दुर्ग ने कब्जा जमाया।
इस स्पर्धा के दौरान प्राप्त प्रविष्टियों में प्रत्येक महाविद्यालय द्वारा जल संरक्षण हेतु किये गये प्रयासों का सराहनीय प्रस्तुतिकरण था। कुलपति, डॉ अरूणा पल्टा ने महाविद्यालयों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि अन्य महाविद्यालयों को भी जल संरक्षण हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित करनी चाहिए। कर्मचारियों के लिए जल संरक्षण केन्द्रित निबंध प्रतियोगिता में विभा ताम्रकार, भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई -प्रथम स्थान, डेविडराजु गलीमोटू, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई-द्वितीय स्थान एवं श्रीमती नीता, शासकीय इंदिरा गांधी महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कर्मचारियों द्वारा बड़ी संख्या में स्पर्धा में भाग लिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुलसचिव, डॉ सी. एल. देवांगन ने कहा कि इस प्रकार की स्पर्धाओं से कर्मचारियों के अंदर छुपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। इन समस्त विजेताओं को विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित समारोह में विश्वविद्यालय की कुलपति पुरस्कृत करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *