Nutrition awareness at Bemetara

बच्चों को कुपोषण से बचाने मनाया वजन त्यौहार

बेमेतरा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों मे 07 से 16 जुलाई तक 10 दिवसीय वजन त्यौहार का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों की ऊंचाई, कुपोषण का स्तर का आंकलन किया गया। जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के अन्तर्गत नांदघाट परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 1, 2 एवं 3 खेड़ा (सम्बलपुर) मे लगभग 270 बच्चों का वजन ऊंचाई लेकर कुपोषण का आंकलन किया गया। 11 से 18 वर्ष की सभी किशोरी बालिकाओं का वजन ऊंचाई लेकर बॉडी माक्स इंडेक्स (बीएमआई) निकाला गया एवं उपस्थित पालकों को सजग सीरज की कहानी पोटली को सुनाया गया। यह कहानी 03 से 06 वर्ष के बच्चों के लिए बनाया गया है। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र पर पोषण चक्र बनाया गया था। जिसमें संतुलित भोजन के लिए समझाईश दी गई। आम्बा कार्यकर्ता शांति सोनी, संजू लहरे, सुचित्रा सोनी द्वारा बहुत ही अच्छी तैयारी की गई थी।
शासन द्वारा प्राप्त मशीनों (इन्फेन्टोमीटर, स्टेडियों मीटर, साल्टर) का बहुत अच्छे से प्रयोग किया जा रहा है एवं कुपोषण स्तर को जांचने मे सरलता हो रही है। यह बहुत की हर्ष का विषय रहा कि इस ग्राम पंचायत मे कोई भी बच्चा गंभीर कुपोषित नही पाया गया। 10 दिवसीय वजन त्यौहार के दौरान नन्हे बच्चों सहित उनके माता-पिता बड़े उत्साह से आंगनबाड़ी केन्द्रों मे आकर बच्चों का वजन करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *