Lions club Pinnacle feliciates Doctors

लायनेस क्लब पिनाकल ने किया डाक्टरों का सम्मान

भिलाई। लायनेस क्लब भिलाई पिनाकल ने डाक्टर्स डे के अवसर पर गुरुवार को शहर के 20 चिकित्सकों का सम्मान किया। जोन चेयरपर्सन लायन सरिता राठौर सम्माननीय अतिथि थी। चार्टर प्रेसीडेंट विभा भुटानी, प्रेसीडेंट लायन पिनेकल रेबेका बेदी एवं सेक्रेट्री लायन पिनेकल उर्मिला टावरी सहित पिनेकल के सदस्यों ने शहर के चिकित्सकों डॉ. वैशाली भगत, डॉ. आरती चौधरी, डॉ. अंकिता, डॉ. रीना बनर्जी, डॉ. श्वेता, आदि को सम्मानित किया। पिनाकल हेल्थ क्लब मॉडल टाउन में आयोजित इस अनूठे कार्यक्रम में चिकित्सकों के लिए हाऊजी, म्यूजिकल अंत्याक्षरी का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रेसीडेंट रेबेका बेदी ने डाक्टरों पर लिखी अपनी स्वरचित कविता सुना कर वाह-वाही बटोरी। प्रतियोगिता में पुरस्कार डॉ. आरती चौधरी ने जीता। लायनेस पिनेकल की पूर्व प्रेसीडेंट संध्या अग्रवाल, रूपाली पालित, नीलम पाल, नंदिनी हिवसे, सिमरन बेदी सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *