National singing competition at SSMV

शंकराचार्य कॉलेज में राष्ट्रीय गीत स्पर्धा का पुरस्कार वितरण

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय द्वारा कोविड लॉकडाउन के दौरान आयोजित राष्ट्रीय ऑनलाइन गायन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में केवल स्थानीय प्रतिभागियों को ही आमंत्रित किया गया था। शेष विजेता प्रतिभागियों को ऑनलाइन ही ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।संडेकैम्पस.कॉम के सहयोग से आयोजित यह प्रतियोगिता दो चरणों में पूरी की गई थी। प्रथम चरण में जहां देशभक्ति के गीतों को शामिल किया गया था वहीं नवरात्रि के दौरान भजन एवं भक्ति गीतों की प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में देश भर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
महाविद्यालय की निदेशक सह प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह, संयुक्त निदेशक डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव, संडेकैम्पस.कॉम के संपादक दीपक रंजन दास, संगीतकार अब्दुल आरिफ खान एवं वरिष्ठ संगीतज्ञ ज्ञान चतुर्वेदी की उपस्थिति में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
देशभक्ति गीतों की प्रतियोगिता में पूर्वा श्रीवास्तव, अर्शिल खान को क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। संगीता शास्त्री एवं अनुपमा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। भजन प्रतियोगिता में हर्षिता परगनिहा एवं रुख्सार खान को क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
डॉ सुषमा दुबे और आफरीन खानम ने कार्यक्रम का संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ दुर्गा प्रसाद राव ने किया। इस अवसर पर सीमित संख्या में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *