NCC unit of SSMV rallies for awareness

शंकराचार्य महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट ने निकाली रैली

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी भिलाई के एनसीसी के कैडेट्स एस.डी. और एस.डब्यू इकाई के द्वारा प्रियदर्शिनी परिसर सुपेला में स्थापित महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थल की साफ सफाई की गई। इसके साथ ही साथ कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाने के लिए गोद ग्राम खपरी तक साइकिल रैली निकाली गई। महाविद्यालय की निदेशक/प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने कहा कि इस कार्य को करने के लिए कैडेटों को अपने देश की धरोहरों के रख रखाव व साफ-सफाई व उनके जीवन चरित्र के बारे में कैडेटों को जानकारी प्राप्त होती है जो उनके बेहतर भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि इस तरह के कार्य को करते रहना चाहिए इसके साथ-साथ स्वतंत्र सेनानियों को भी उनकी कुर्बानियों को समझा जा सके।
इस कार्य को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ कृष्ण जिबोन मंडल तथा लेफ्टिनेंट उज्जवला भोसले का योगदान रहा इस कार्य को करने के लिए एनसीसी के और डब्लू के 20 कैडेट उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *