Gardening Competition by SSMV

शंकाराचार्य बागवानी स्पर्धा में नंदिता ने मारी बाजी

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी द्वारा “हरीतिमा” कार्यक्रम के तहत आयोजित बागवानी विडियोग्राफी प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार चौहान टाउन निवासी नंदिता चौहान ने जीत लिया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संकल्प पर्यावरण संरक्षण समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। रूद्रांश मिश्रा के आह्वान पर निजी क्षेत्रों के लिए आयोजित इस बागवानी वीडियो बनाओ प्रतियोगिता में नेहरू नगर, स्मृति नगर, पुष्पक नगर, चौहान टाउन एवं सूर्या विहार के निवासियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। विजेताओं को नगद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जाएंगे। परिणाम इस प्रकार हैः
श्रीमती नंदिता, चौहान टाउन – प्रथम, शिवानी शर्मा नेहरू नगर एवं शशि सोनी पुष्पक नगर को संयुक्त रूप से तथा अंजलि सिंह स्मृति नगर एवं सुनीता शर्मा कातुलबोड को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है।

Display Pic, Courtesy EcoIdeaz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *