Workshop on new technique in Maths Research

शोधपत्र लेख की नई तकनीक लेटेस्स पर सर्टिफिकेट कोर्स

दुर्ग। महाविद्यालय के गणित विभाग में विज्ञान विषयों में शोधपत्र लेखन की नई तकनीक लेटेस्स विषय पर 15 दिवसीय राष्ट्रीय ई-सर्टिफिकेट कोर्स का आनलाईन समापन दिनांक 24 जुलाई को किया गया। समापन अवसर पर 50 रजिस्टर्ड प्रतिभागियों का एक परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 40 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को फीड बैक फार्म भरने पर ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। प्रतिभागियों ने भी बढ़चढ़ कर अपनी समस्याएं रखीं और उनका समाधान पाया।2 हफ्ते चले इस कोर्स में विभाग के डा. सिद्दीकी, डा. पद्यमावती, डा. राकेश तिवारी, डा. प्राची सिंह सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापकों डा. समीर दसपुत्रे अरजुंदा, कविता साकुरे राजनांदगांव, शशी ठाकुर धमधा, मांे. फीरोज खान और डा. नरेन्द्र कुर्रे तथा पूर्ववर्ती शोध छात्रों, रश्मि वर्मा, शोभा रानी, गायत्री देवांगन, एच.एम. तिवारी, लीना देवांगन, कल्पना देशमुख, श्रद्धा राजपुर, राजेश पटेल, जैनेन्द्र श्रीवास, प्रतिक ठाकुर, ने कोर्स के विभिन्न शीर्षकों पर अपने व्याख्यान और प्रायोगिक उदाहरण प्रस्तुत किए जिसमे प्रतिभागियों को कार्यशाला का एहसास हुआ। समापन कार्यक्रम में उपस्थित बस्तर विश्वविद्यालय के डा. राघवेंद्र पटेल, डा. सुक्रिता टिर्की, आई. ई. एच. ई. भोपाल के प्रोफेसर सभाकान्त द्विवेदी ने कार्यक्रम को अनिवार्य और उपयोगी बताते हुए इस प्रकार के और कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *