साइंस कालेज ने गोद ग्राम थनौद में खोला ग्रामीण पुस्तकालय
दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं अंग्रेजी विभाग के सौजन्य से महाविद्यालय के गोद ग्राम थनौद, जिला दुर्ग में डॉ. राधाकृष्णन ग्रामीण पुस्तकालय का उद्घाटन दिनांक 5 जुलाई को किया गया। पीसीसी के महामंत्री जितेन्द्र साहू मुख्य अतिथि थे। उन्होंने साइंस कालेज द्वारा पुस्तकालय प्रारंभ किये जाने की सराहना की। उन्होंने कहा आज ग्रामीण बच्चों में प्रतिभा की कमी नही है, बस उन्हें सही दिशा दिखाने की जरूरत है। पुस्तकालय खोलने के प्रयास से लोगों को काफी सहयोग मिल रहा है। कार्यकम की अध्यक्षता डॉ आर.एन. सिंह, प्राचार्य शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग ने की और कहा कि ग्राम थनौद को गोद लेकर शिक्षा के साथ-साथ जागरूकता कार्यक्रम भी किया जा रहा है।
कार्यक्रम की संचालक डॉ मीना मान रा.से.यो. की छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी ने ग्रामीण पुस्तकालय के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ मीता चक्रवर्ती, विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग, डॉ मर्जी जार्ज अंग्रेजी विभाग, विभागाध्यक्ष गणित डॉ एम.ए. सिद्दीकी, विशेष अतिथि के रूप में खुर्सीपार महाविद्यालय से डॉ सुनीता मिश्रा, जागेश्वरी देशमुख (सरपंच-ग्राम थनौंद), जनपद सदस्य हरेन्द्र धृतलहरे, महोन हरमुख, आदित्य नारंग (प्रदेश सचिव, एनएसयूआई) शहबाज (जनभागीदारी सदस्य) उपस्थित रहे। समस्त अतिथियों ने शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के नवीन पहल की सराहना की।
मुख्य अतिथि जितेन्द्र साहू एवं महाविद्यालय के प्राचार्य अन्य प्राध्यापक एवं अतिथियों के द्वारा 10 छायादार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में रा.से.यो. के वरिष्ठ स्वयं सेवक हेमंत सिन्हा, मानसी यदु, प्रीति देषमुख, राहुल साहू, प्रकाष साहू, चिथिका साहू, पूर्णिमा बंजारे, प्रियंका कुशवाहा, पायल सिन्हा एवं अंग्रेजी विभाग से देवराज बघेल, राहुल एवं सोनम उपस्थित रहे।