Teachers still on vacation

सिंघौरी स्कूल के सभी शिक्षक छुट्टी पर, मोहल्ला स्कूल भी बंद

बेमेतरा। मिडिल स्कूल सिंघौरी के सभी शिक्षक अवकाश पर चल रहे हैं। यहां मोहल्ला स्कूल भी शुरू नहीं किया गया है। प्राथमिक शाला कंतेली में भी एक तिहाई शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर मिले। यहां भी मोहल्ला स्कूल संचालित नहीं किया जा रहा है। यह खुलासा सहायक जिला मिशन समन्वयक कमलनारायण शर्मा के आकस्मिक दौरे से हुआ है।सहायक जिला मिशन समन्वयक बेमेतरा कमलनारायण शर्मा सोमवार को जिले की विभिन्न शालाओं का निरीक्षण कर रहे थे। मिडिल स्कूल सिंघौरी में सभी शिक्षक अवकाश में थे। किसी भी शालाओं में मोहल्ला क्लास प्रारंभ नहीं हुआ है। सभी शालाओं को तत्काल (कोविड-19) के निर्देर्शो का पालन करते हुए मोहल्ला क्लास प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। इससे पहले वे प्रातः 10:30 बजे प्राथमिक शाला कंतेली पहुंचे। यहां 6 शिक्षक कार्यरत हैं जिसमें से 2 शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे। इन शालाओं में एसएमसी की बैठक 16 जून को ली गई थी। इस शाला में मोहल्ला क्लास भी प्रारंभ नहीं हुआ है। तत्काल मोहल्ला क्लास प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। उच्च प्राथमिक शाला कंतेली में मोहल्ला क्लास प्रारंभ हो गया हैं। प्रधान-पाठक द्वारा कक्षा संचालन किया जा रहा था जिसमें सभी शिक्षक उपस्थित थें। सोमवार को 7 बच्चे उपस्थित थे।
तत्पश्चात् प्राथमिक शाला डूंड़ा, निनवा, भेड़नी, सिंघौरी (देवरबीजा), खम्हरिया, सलधा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सभी शालाओं में शिक्षक उपस्थित मिले। सभी शालाओं में वृक्षारोपण की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। अभ्यास पुस्तिका का वितरण हो चुका है। बच्चे अभ्यास पुस्तिका में अभ्यास कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *