SSSSMV student Pooja finds placement

स्वरुपानंद महाविद्यालय की पूजा का कैम्पस सेलेक्शन

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय हुडको के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की छात्रा पूजा डोंगरे का प्लेसमेंट वाटर फैक्ट्री रसमड़ा में केमिस्ट पद पर हुआ। पूजा डोंगरे ने बताया महाविद्यालय की ट्रैनिंग प्लेसमेंट सेल द्वारा समय-समय पर आयोजित व्यक्तित्व विकास पर कार्यशाला एवं अतिथि व्याख्यान का उन्हें लाभ मिला। उनके चयन पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमैन आई पी मिश्रा, महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा महाविद्यालय का हमेशा प्रयास रहता है कि विद्यार्थी डिग्री के साथ अच्छी जगह रोजगार प्राप्त कर सकें। पूजा डोंगरे की इस उपलब्धि पर बायोटेक्नोलाजी की विभागाध्यक्षा डॉ शिवानी शर्मा एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको ने उसे बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *