International Youth Day at Rungta Dental

अपने कार्यों का सतत् मूल्यांकन करें युवा – देवेन्द्र यादव

भिलाई। संजय रूंगटा समूह द्वारा संचालित रूंगटा कालेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड रिसर्च में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि यूथ आइकन एवं भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं को अपने कार्यों का सतत् मूल्यांकन करते रहना चाहिए। अपनी कमजोरियों व गलतियों से सीख लेकर उन्हें सुधार कर फिर आगे बढ़ना चाहिये।यूथ आइकन तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेन्द्र यादव ने बड़े ही परस्पर संवादात्मक ढंग से युवाओं से बातें की तथा कॉलेज के अपने दिनों को याद करते हुए अपने कई अनुभवों को साझा किया। देवेन्द्र यादव ने इस बात पर भी जोर दिया की डॉक्टरों का समाज में एक विशिष्ट स्थान है तथा इसे ध्यान में रखते हुए युवा डाक्टरों को भी समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आना चाहिये तथा लीडरशीप के गुण विकसित करना चाहिये जिससे कि समाज उन्हें उनकी शैक्षिक योग्यता के साथ ही साथ भारत निर्माण में भी उनके योगदान के लिये याद रखा जाए।
उद्घाटन समारोह में संस्था के चेयरमैन संजय रुंगटा, डायरेक्टर रजनी रुंगटा तथा साकेत रुंगटा भी मंच पर आसीन रहे। रूंगटा कॉलेज आफ डेंटल साइंसेस एंड रिसर्च के डीन डॉ. कार्तिक कृष्णा एम. ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस वर्ष की थीम ‘‘ट्रांसफार्मिंग फूड सिस्टम: यूथ इनोवेशन’’ है। उन्होंने न्यायसंगत भोजन वितरण प्रणाली, जलवायु परिवर्तन एवं युवाओं का ग्लोबल एजुकेशन के दौर में उनकी सहभागिता पर जोर दिया तथा सबको इस थीम पर पुरजोर तरीके से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
संस्था के चेयरमैन संजय रुंगटा ने कहा कि भारत एक युवा देश है जिसके सामने चुनौतियों के साथ-साथ प्रगति के अनेक मौके भी है, ज़रुरत बस युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा दिखाने की है। सही वक्त पर सारे युवा एक प्रगतिशील एवं उन्नत भारत के सपने की ओर एक साथ कदम बढ़ा ले तो भारत विश्व पटल पर अपनी मौजूदगी एक संपन्न देश के रुप में जरुर दर्ज कराएगा।
कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक आयोजन किये गए जिसमें कि ग्रुप डांस, गायन, रंगोली, पेंटिंग काम्पीटिशन में छात्रो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। समापन समारोह में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा संस्था के चेयरमैन द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। आभार प्रदर्शन डॉ. शिल्पी पांडे द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *