Utkarsh receives National Youth Award

उत्कर्ष की टीम को मिला राष्ट्रीय युवा पुरस्कार

भिलाई। डीपीएस दुर्ग के पूर्व छात्र उत्कर्ष वत्स एवं उनकी टीम को आज खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया। विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्कर्ष को केन्द्र सरकार की तरफ से एक लाख रुपए नगद एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।21 वर्षीय मैकेनिकल इंजिनियर उत्कर्ष वत्स ने अपने साथियों अश्वथ सी एन, कशिश खंडेलवाल और नील गीतेय के साथ मिलकर एक ऐसी तकनीक ईजाद की जिससे फलों को कीटों से बचाने की लागत कम की जा सके। इस तकनीक के तहत फलों पर कीट अवरोधी परत चढ़ाई जाती है। यह पूरी प्रक्रिया स्वचालित होती है। इससे न केवल लागत कम हुई है बल्कि समय की भी बचत हो रही है। उनकी टीम “पर्फ़ेक्ट सल्यूशन वीआईटी” इस नई ईजाद की “Solved” की विनिंग टीम बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *