Independence Day MJ College

एमजे कालेज में मनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ

भिलाई। एमजे कालेज में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया गया। एमजे समूह की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, एमजे कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य डी तमिलसेलवन ने महात्मा गांधी एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के तैलचित्र पर माल्यार्पण पश्चात ध्वजारोहण किया।Independence Day Observed at MJ Collegeसमारोह को संबोधित करते हुए डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने कहा कि देश की एकता सबसे बड़ी है। एकजुट होकर ब़ड़े से ब़ड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। हम अपने कार्य को पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ करते हुए अपने राष्ट्र की सच्ची सेवा कर सकते हैं। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने देश को स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ की बधाई देते हुए कहा कि पिछले एक डेढ़ साल का अरसा कोविड की भेंट चढ़ गया। पर इसमें भी भारत ने अपनी क्षमता दिखाई है। हमारे वैज्ञानिकों ने एक साल के भीतर ही इस नए वायरस के खिलाफ प्रभावी वैक्सीन बनाकर यह साबित कर दिया कि हम किसी से कम नहीं है।
इस अवसर पर नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। निर्देश के अनुसार कार्यक्रम को सादगी और गरिमापूर्ण रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा संकाय की सहायक प्राध्यापक ममता एस राहुल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *