Free Cardio Camp at BM Shah

नि:शुल्क हृदय रोग जांच, ईसीजी व इको भी नि:शुल्क

भिलाई। बीएम शाह हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर में शुक्रवार को नि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 120 लोगों ने अपनी जांच कराई। शिविर में पहुंचे लोगों का बीपी-शुगर की जांच के साथ ही इसीजी व 2डी ईको भी नि:शुल्क किया गया। आवश्यकता पड़ने पर टीएमटी भी नि:शुल्क किया गया। कार्डियक डायरेक्टर डॉ. सतीश सूर्यवंशी व मेडिकल डायरेक्टर रूपेश अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।हॉस्पिटल के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ अरुण मिश्रा ने बताया कि सुबह 11 बजे से ही जांच शिविर में लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों के बीपी व ब्लड शुगर की जांच की गई। डॉ सूर्यवंशी से परामर्श के बाद आवश्यकतानुसार इसीजी व 2 डी ईको कराया गया। जिन मरीजों में कॉम्लीकेशन्स दिखी उनका टीएमटी भी किया गया।
डॉ सूर्यवंशी ने लोगों को जागरूक किया और उचित परामर्श दिया। जिन्हें जरूरत थी उन्हें दवाइंयों को लेकर भी उचित परामर्श दिया गया। शिविर के संचालन में शाजू थॉमस, प्रशासक एसएमसी सागर, बिलिंग प्रमुख राजू मसीह, परिचर्या कर्मचारी पुरुषोत्तम वर्मा, सावित्री साहू, वंदना निसाडी, भारती रॉबिन, नंदनी, नर्सिंग स्टाफ आईसीयू इंचार्ज दीपक देशमुख, रश्मि देशमुख, हिलेश्वरी व सहायक स्टाफ सीमा, विनीता, उपासना, राजेश उन्नी, काजल, ज्योति, सूर्यकांत पटेल, राकेश गजभिए, प्रवीण, समीर, मनीष, हॉस्पिटल के एडमिन एसवी राहुल व नर्सिंग अधिक्षक गंगा सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *