Google search engine gets new teeth

भिलाई की प्रोफेसर ने गूगल सर्च इंजन को बनाया बेहतर

भिलाई। अब गूगल आपको अनचाहे सर्च रिजल्ट नहीं दिखाएगा। आप जो पूछेंगे सिर्फ वही बताएगा। वह रेकेमेंडेशन भी नहीं दिखाएगा, जिससे आपको कोई वास्ता नहीं है। संतोष रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज आर-1 की प्रोफेसर डॉ. शाजिया इस्लाम निजामी ने गूगल सर्च इंजन को ऑप्टिमाइज कर ऐसा एल्गोरिदम तैयार किया है, जिससे गूगल पर कुछ खोजने में लगने वाला समय बहुत कम हो जाएगा। सर्च रिजल्ट में सटीकता आएगी। शाजिया ने बताया कि एक सॉफ्टवेयर की तरह आम लोग भी इसे अपने पर्सनल कंप्यूटर में आसानी से इंस्टॉल कर पाएंगे। यह नया सिस्टम विद्यार्थियों को फायदा पहुंचाएगा। स्टडी कॉन्टेंट खोजते वक्त उनको सटीक नतीजे मिलेंगे। गूगल सर्च के बैंकराउंड में चलने वाले बेफिजूल के एड्स और साइट्स को भी यह एल्गोरिदम बंद कर देगा। इससे स्कूल, कॉलेजों की लाइब्रेरी में सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। पढ़ाई के दौरान चयनित शब्द का प्रयोग कर यह एग्लोरिदम रिजल्ट दिखाएगा। एक ही नाम जैसे हजारों रिजल्ट देखने की झंझट से मुक्ति मिलेगी। इस सॉफ्टवेयर का परीक्षण किया जा रहा है, जिसमें सफलता मिली है। डॉ. शाजिया के इस प्रोजेक्ट को मध्यप्रदेश सिहोर कि श्रीसत्य सांई टेक्निकल एंड मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने भी सराहा है। इसी विषय में पीएचडी की भी उपाधि मिली है। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की फैकल्टी डॉ. शाजिया ने बताया कि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के क्षेत्र में शोध लगातार जारी है। इस सॉफ्टवेयर को तैयार करने पांच साल की मेहनत लगी। लाखों-करोड़ों डाटा को स्टडी करने के बाद सॉल्यूशन निकला।
इस उपलब्धि पर संस्था के चेयरमैन संतोष रुंगटा, डायरेक्टर सोनल ने हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *