Science college pays tribute to martyrs who were past students of the college

युवा भारत से जुड़ी हैं सम्पूर्ण विष्व की आशायें – डॉ सिंह

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों में भारत एक सबल एवं सुदृढ़ प्रजातांत्रिक देश बन चुका है। अनेक प्राकृतिक आपदाओं एवं वैश्विक महामारी के काल में भारत तुलनात्मक रूप से विश्व के अन्य देशों की तुलना में बेहतर साबित हुआ है। उन्होंने उन शहीद सैनिकों को भी याद किया जो कभी इस महाविद्यालय के विद्यार्थी थे।उन्होंने कहा कि सूचना क्रांति, सैनिक क्षेत्र एवं चिकित्सा के क्षेत्र में हमारी उपलब्धियां दुनिया के सामने मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वैश्विक महामारी के दौर में हमारा युवा वर्ग निराशा, कुंठा एवं भ्रम की स्थिति में है। और अपने भविष्य के प्रति आशंकित है। इसका कारण उसकी गलत दिनचर्चा, अस्तव्यस्त जीवन शैली एवं नकारात्मक विचार है। किंतु प्राचीन काल से ही भारत अपनी विडम्बनाओं, त्रासदियों एवं बाधाओं से उबरने में अपनी जिजीविषा दिखाता रहा है। अतः हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारा युवा वर्ग इन नकारात्मक स्थितियों से अतिशीघ्र उबरकर विश्व में प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहरागा। उन्होंने सभी प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 काल में सभी ने पूरी मेहनत और लगन से शिक्षा के नये-नये आयाम गढ़े है तथा ऑनलाईन/ब्लैंडेड मोड में शिक्षा एवं परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न कर इन चुनौतियों को कड़ी टक्कर दी है। इसी प्रकार आगे भी हम पूरी और मेहनत लगन से अपने मूलभूत दायित्वों के साथ-साथ संस्था के सम्मान में वृध्दि करने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे।महाविद्यालय परिवार के द्वारा देश की रक्षा में शहीद हुए महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्रों शहीद निरीक्षक, विनोद धु्रव, शहीद एपीसी नारद निषाद, शहीद आरक्षक थानसिंह, शहीद महेन्द्र प्रताप सिंह यादव एवं शहीद सहायक प्लाटून कमांडर नारद राम निषाद को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रध्दांजलि दी गयी।
कार्यक्रम में शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ ही बड़ी संख्या में एन.सी.सी, एन.एस.एस. एवं यूथ रेडक्रास सोसायटी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *