Librarian Day observed at MJ College

रंगनाथन जयंती पर एमजे कालेज में ई-लाइब्रेरी पर टिप्स

भिलाई। ग्रंथालय विज्ञान के जनक डॉ एसआर रंगनाथन के जन्मदिवस पर एमजे कालेज में ई-लाइब्रेरी के उपयोग पर टिप्स दिए गए। प्रमुख ग्रंथपाल प्रकाश चंद्र साहू ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान जब सबकुछ बंद पड़ा था, तब ई-लाइब्रेरी ने ही शिक्षण कार्यों को गतिमान बनाए रखा। उन्होंने ई-लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी देते हुए उसके उपयोग के टिप्स भी दिए।इससे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने बताया कि महाविद्यालय में भौतिक पुस्तकालय के साथ ही “एन-लिस्ट” की सुविधा भी उपलब्ध है जिसमें हजारों की संख्या में पुस्तकें उपलब्ध हैं। इसका लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को केवल इस पोर्टल पर कालेज की आईडी से लॉग-इन करना होगा। लॉकडाउन की अवधि में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने इसमें अपना पंजीयन किया है। उन्होंने शेष बचे विद्यार्थियों से भी इसपर पंजीयन करने एवं इसका लाभ लेने की अपील की।
इस अवसर पर सहायक ग्रंथपाल अर्चना साहू, आईक्यूएसी प्रभारी अर्चना त्रिपाठी, शिक्षा संकाय की प्रभारी डॉ श्वेता भाटिया, कम्प्यूटर साइंस विभाग की पीएम अवंतिका, गणित विभाग की किरण तिवारी, रजनी कुमारी, वाणिज्य संकाय प्रभारी विकास सेजपाल, दीप्ति मिश्रा, काजोल दत्ता समेत सभी विभागों के अध्यक्ष/प्रभारी एवं सहायक प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *