Oral Hygiene Day observed at Rungta Dental

रुंगटा डेन्टल कॅलेज में मनाया गया ओरल हाइजीन डे

भिलाई। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संजय रुंगटा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के द्वारा संचालित रुंगटा कॉलेज आफ डेंटल साइंसेस एंड रिसर्च में पेरीयोड़ोंटिक्स विभाग द्वारा ओरल हाइजीन डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रुप के चेयरमैन संजय रुंगटा एवं रजनी रुंगटा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनो तक मौखिक स्वास्थ्य एवं मुँह की सही तरीके से देखभाल करने हेतु जागरुकता फैलानी थी। इस उद्देश्य के साथ डिपार्टमेन्ट व हाॅस्पिटल को डेन्टल-जागरुकता के पोस्टर्स द्वारा सजाया गया था जिसमें की मौखिक स्वास्थय की संपूर्ण जानकारी संलग्न थी व चित्रांकित थी। पोस्टर्स के साथ ही साथ डॉ सोनिका बोधी द्वारा वीडियो के माध्यम से जागरुकता संदेश दिया गया।
कॉलेज में अपने दाँतों का इलाज करने हेतु पहुँच रहे सभी मरीजों से मुख स्वास्थ्य के बारे में पाम्पलेट्स प्रदान किये गए तथा एजुकेटर मॉडल्स द्वारा ब्रशिंग एवं फ्लॉसिंग करना भी सिखाया गया। उक्त कार्यक्रम के उपलक्ष्य में मरीजों को निःशुल्क टूथ ब्रश, पेस्ट व माउथ वॉश प्रदान किये गए। कार्यक्रम में नेशनल लेवल ई-पोस्टर कॉम्पीटीशन/प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें देश भर से लगभग 100 डेंटल स्टूडेन्टस ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संयोजक के रुप में डीन डॉ. कार्तिक कृष्णा एम., डॉ एना जैन, डॉ सोनिका बोधी, डॉ. श्रुति भटनागर तथा पेरियोडोन्ट्क्सि विभाग के पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेन्ट्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *