शंकराचार्य महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस
भिलाई। स्वतंत्रता दिवस समारोह श्री शंकराचार्य महाविद्यालय एवं नर्सिग महाविद्यालय के संयुक्त तत्त्वाधान में महाविद्यालय प्रांगण, जुनवानी में हर्षोउल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन आई. पी. मि़श्रा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुंभारंभ किया। समिति की अध्यक्ष जया मि़श्रा, महाविद्यालय की निदेशक/प्राचार्या डॉ रक्षा सिंह, अति. निदेशक डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव, नर्सिग महाविद्यालय की प्राचार्य शैलजा अनिक एवं उप-प्राचार्य श्रीमती विनिता सत्य कुमार मंच पर आसीन थे। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के स्टाफ के द्वारा पौधे से किया गया। श्री मि़श्रा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह स्वतंत्रता उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का परिणाम है जिन्होने अपने प्राण न्योछावर कर इस देश को आजाद कराया। आज पूरे भारत ने हर क्षेत्र में प्रगति की है जिसमें शिक्षा का योगदान महत्वपूर्ण है।
महाविद्यालय के परंपरानुसार प्रत्येक वर्ष उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। इसी कडी में वर्ष 2020-2021 के लिए डॉ सुबोध कुमार द्विवेदी, डॉ कृष्ण जिबोन मंडल एवं गौरव चौहान, श्वेता खोब्रागढ़े को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रेरणा शिक्षक संघ के द्वारा साइकिल खुशबू दुर्गा को प्रदान किया गया। साइकिल योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष उच्च्तम अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को सायकिल प्रदान किया जायेगा।
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चि. रूद्रांश मिश्रा के आह्नवान पर भिलाई के कुछ निजी क्षेत्रों के घरों में बागवानी तैयार किये हैं उनके लिए बागवानी पर विडियों बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह प्रतियोगिता का हिस्सा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई के आसपास के क्षेत्र जैसे नेहरू नगर, स्मृति नगर, पुष्पक नगर, चौहान टाउन एवं सूर्या विहार के निवासियों के लिये आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
प्रथम पुरस्कार- श्रीमती नंदिता, चौहान टाउन भिलाई, द्वितीय पुरस्कार – शिवानी शर्मा, नेहरू नगर एवं शशि सोनी, पुष्पक नगर भिलाई को तथा तृतीय पुरस्कार अंजीला सिंह, स्मृति नगर एवं सुनीता शर्मा, कातुलबोर्ड भिलाई को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओ ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ श्रद्धा मिश्रा, अनुश्री यूनाटन, सूतअनूका एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्रद्धा मिश्रा के द्वारा किया गया।