Dancers of Shiv Sai bring laurels

शिव-साईं डांस अकादमी के बच्चों को अंतराष्ट्रीय ख्याति

भिलाई। गुवाहाटी (असम) के नव इवेंट्स एंड इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की 8 वीं अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय वाद्य, संगीत एवं नृत्य स्पर्धा/त्यौहार में स्थानीय शिव-साईं डांस अकादमी के बच्चों ने भाग लिया और प्रथम स्थान पर आ कर इस्पात नगरी भिलाई को गौरवान्वित किया। इन बच्चों की उपलब्धि पर पालकों व इनके प्रशिक्षक ने हर्ष व्यक्त किया है।प्रतियोगिता में अवंतिका आर. सब जूनियर मॉडर्न डांस में प्रथम, इथेल योगेश जूनियर मॉडर्न में प्रथम, एग्निस बीनू जॉन जूनियर फोक में प्रथम, अवंतिका रेड्डी जूनियर सेमी क्लासिकल में प्रथम, अंशिका आर एवं अवंतिका आर. – जूनियर युगल में प्रथम और एग्निस एवं एथेल युगल – जूनियर में प्रथम रहे। वहीं वृंदा राठी ने समारोह में भाग लेकर अन्तराष्ट्रीय नृत्यश्री पुरस्कार प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *