SSTC team shines in Covackthon 2021

श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस ने कोवैकथॉन 2021 में मारी बाजी

भिलाई। आई.आई.टी. पलक्कड़ में आयोजित तकनीकी स्पर्धा में श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस, भिलाई के छात्रों ने त्रिआयामी डिजाइन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। कोवैकथॉन 2021 में भाग लेने वाली सभी 86 टीमों में से केवल 6 टीम अंतिम चौथे चक्र तक पहुंच पाई जिसमे हर्ष जैन, निशांत रॉय और आकाश दुबे की “टीम ग्रेविटी”ने तीसरा स्थान हासिल किया। तीनो छात्रों ने मिलकर ए.आई.तकनीक पर आधारित एक माइक्रोस्कोप का निर्माण किया था जो ब्लड सैंपल की फोटो से ही मलेरिया सेल और सिकल सेल जैसे रोग जनकों का पता लगाने में सक्षम है।
डॉ. अचला जैन कोऑर्डिनेटर ई सेल, श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस ने इस प्रतियोगिता के लिए छात्रों का मार्गदर्शन किया। श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के चेयरपर्सन आईपी मिश्रा ने छात्रों की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी। एवम् प्रेसिडेंट श्रीमती जया मिश्रा जी ने छात्रों को प्रोत्साहित कर बधाई दी है। डायरेक्टर डॉ. पी. बी. देशमुख ने पूरी टीम का उत्साहवर्धन बढ़ चढ़कर किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *