Independence day observed at Sanjay Rungta Group

संजय रूंगटा समूह में शान से लहराया तिरंगा

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित समस्त शिक्षण संस्थानों ने समेकित रूप से 15 अगस्त को रूंगटा पब्लिक स्कूल परिसर में हर्षोल्लास से 75वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया। संजय रूंगटा समूह के अध्यक्ष संजय रूंगटा ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान की धुन पर उपस्थित जन ने तिरंगे को सलामी दी।निदेशकगण रजनी रूंगटा, साकेत रूंगटा, रूंगटा पब्लिक स्कूल, रूंगटा डेंटल कालेज, रूंगटा साइंस कालेज, आर एस आर रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज एवं रूंगटा फार्मेसी कॉलेज के प्रमुखों, शिक्षकों की उपस्थिति में छात्रों ने देशभक्ति से पूर्ण अनेक रंगारंग प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थितजन को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे संजय रूंगटा ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता-संग्राम के नायकों, अमर शहीदों का पुण्य स्मरण कर देश की विकास यात्रा का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने समूह के सदस्यों को कर्तव्य निष्ठा से कार्य कर राष्ट्र-उन्नति में भागीदारी निभाने हेतु आह्वान किया। तत्पश्चात समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों ने देशभक्ति से ओतप्रोत अपने विचारों को प्रस्तुत किया। इसी तारतम्य में रूंगटा पब्लिक स्कूल के विद्यालय प्रमुख अरूप मुखोपाध्याय ने युगीन चुनौतियों का सामना कर भारत को श्रेष्ठतम राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का आह्वान किया। समारोह के अंत में कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्तुत किया गया तथा मिष्टान्न वितरण के साथ समारोह संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *