Pushpraj of Santosh Rungta Group bags 35 lac package

संतोष रूंगटा ग्रुप के पुष्पराज को 35 लाख का पैकेज

भिलाई। कहावत है कि काबिलियत के पीछे भागो, सक्सेस आपको खोजते हुए आएगी। इस बात को अब ट्विनसिटी के होनहार साबित भी करते आ रहे हैं। भिलाई के संतोष रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आर-1) के छात्र पुष्पराज सिंह ने शिक्षा नगरी का नाम रोशन कर दिया है। पुष्पराज को नामी मल्टी नेशनल कंपनी अमेजन ने 35 लाख रुपए का पैकेज दिया है। पुष्पराज को अमेजन चेन्नई में नियुक्ति दी गई है। ट्विनसिटी के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा जॉब पैकेज है। पुष्पराज ने साबित किया है कि शहर छोटा हो या फिर बड़ा मायने नहीं रखता। मायने रखती है सिर्फ काबिलियत। पुष्पराज ने सेंट्रल इंडिया के हजारों विद्यार्थियों को पछाडक़र अपनी जगह बनाई है। अंबिकापुर से करीब 60 किलोमीटर दूर बसे छोटे से शहर भटगांव का रहने वाला यह होनहार भिलाई के हॉस्टल में रह कर कंप्यूटर साइंस के लिए जरूरी कोडिंग स्किल को बेहतरीन तरीके से डवलप करता रहा। भटगांव को कोयले का शहर भी कहा जाता है, जिससे अब एक हीरा निकलकर दुनिया में प्रदेश का मान बढ़ाएगा। पुष्पराज ने बताया कि स्कूलिंग भटगांव से ही पूरी की, जबकि बेहतर कॅरियर का सपना लिए तकनीकी शिक्षा हासिल करने भिलाई आ गया। पुष्पराज ने चार चरण में हुए इंटरव्यू में शानदार प्रदर्शन करते हुए एचआर को इम्प्रेस किया। होनहार ने कहा कि इंजीनियरिंग में शानदार नौकरी के मौके कभी खत्म नहीं होंगे। कंपनियां काबिल टेक्नोक्रेट्स के लिए बाहें फैलाए खड़ी है। पुष्पराज की इस कामयाबी पर रूंगटा आर-1 के चेयरमैन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर सोनल रूंगटा ने हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *