Additional Secretary Gupta meets old friends in Durg

साक्षरता दूतों से मिले भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव

दुर्ग। भारत सरकार के यातायात एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव कैलाश चंद्र गुप्ता ने अपने दुर्ग प्रवास के दौरान साक्षरता अभियान में मुख्य भूमिका निभाने वाले स्वयंसेवियों से मुलाकात की। प्रशिक्षु आईएएस के रूप दुर्ग में पदस्थापना के दौरान उन्होंने उत्तर साक्षरता अभियान में 9 माह तक सक्रिय भागीदारी दी थी। श्री गुप्ता वर्तमान में दिल्ली में पदस्थ हैं।साक्षरता सेवियों से चर्चा करते हुए श्री गुप्ता ने दुर्ग में साक्षरता आंदोलन में जनता की स्वयंसेवी भागीदारी का स्मरण करते हुए उसको उल्लेखनीय बतलाया। कुछ संस्मरणों को साझा करते हुए वे भावुक हो गए। साक्षरता अभियान के प्रमुख निदेशक रहे डॉ डी एन शर्मा, साहित्यकार महावीर अग्रवाल व डॉ परदेसीराम वर्मा, नाट्यनिदेशक विभाष उपाध्याय, समाजसेवी डॉ एम एस द्विवेदी व चंदनसिंग भदौरिया, संयोजक रहे एस एस परिहार, ओम् प्रकाश वर्मा व श्रीमती बी पोलम्मा, कलाकार नारायण चंद्राकर, महेश चतुर्वेदी आदि ने भी अपने संस्मरण सुनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *