Corporate based education

स्वरूपानंद महाविद्यालय में कार्पोरेट शिक्षा पर व्याख्यान

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के प्रबंधन विभाग द्वारा केके मोदी यूनिवर्सिटी दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में कार्पोरेट आधारित शिक्षा का महत्व विषय पर गेस्ट लेक्चर एवं मनोरंजक आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं वक्ता सत्यम खड़ेलवाल ब्रांडिंग एवं पार्टनरशीप हेड, केके मोदी यूनिवर्सिटी थे। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य वक्ता का विस्तृत परिचय प्रबंधन विभाग की अध्यक्ष खुशबू पाठक ने दिया।  मुख्य वक्ता ने कहा कि आजकल हर युवा कैरियर मे आगे बढ़ना चाहता है परंतु उसे सही पथ की जानकारी नहीं होती है। उन्होंने कार्पोरेट क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न संभावनाओं को विस्तार से बताया तत्पश्चात पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बच्चों को वर्तमान में प्रबंधन शिक्षा एवं औद्योगिक अवसर के अंतर को दूर करने के लिये कौशल और ज्ञान को बढाने के लिये औद्योगिक क्षेत्र से इंटर्नशिप और लाइव प्रोजेक्ट करने की सलाह दीं। उन्होंने बताया कि 21वीं सदी में एक सफल मैनेजर में बिज़नेस मैनेजमेंट स्किल्स, टेक्निकल स्किल्स, प्रेक्टीकल नॉलेज का होना बहुत आवश्यक है। मनोरंजक प्रश्नोत्तरी में रीजनिंग, मेथ्स, इंग्लिश पर आधारित तीन राउंड कराया गया। प्रथम स्थान पूजा सिंग बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर, दूसरे स्थान पर प्रणव साहू बीबीए द्वितीय सेमेस्टर और तीसरे स्थान पर रिलेश देवांगन बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर रहे।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ हंसा शुक्ला ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुये छात्रो के बेहतर भविष्य के लिये उन्हें शुभकामनायें दी। कार्यक्रम के अन्त मे खुशबू पाठक ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में प्रबंधन एवं वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *