Library day observed in SSSSMV

स्वरूपानंद महाविद्यालय में पुस्तकालय दिवस का आयोजन

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंदद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई पुस्तकालय सलाहकार समिति एवं ग्रंथालय द्वारा राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस मनाया गया। इस दिवस का पालन पुस्तकालय के जनक एस आर रंगनाथन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस अवसर पर सूक्ति संग्रहण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए मीना मिश्रा, विभागाध्यक्ष गणित ने कहा पुस्तकें अच्छे मित्र होते हैं। पुस्तक पढने पर हमारा ज्ञान बढ़ता है। पुस्तक एवं पुस्तकालय का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। विद्यार्थियों के लिए सूक्ति संग्रहण प्रतियोगिता आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि सूक्ति संग्रहण के माध्यम से विद्यार्थी पुस्तकालय के महत्व को समझे।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा ने पुस्तकालय सलाहकार समिति एवं ग्रंथपाल को बधाई देते हुए कहा कि पुस्तकालय छात्रों के लिए तीर्थ के समान होता है वास्तव में मनुष्य के ज्ञानार्जन के लिए पुस्तको का अध्ययन आवश्यक हैं।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने पुस्तकालय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किताबे इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती है जैसे व्यक्ति अपने दोस्त का हर पलए हर घड़ी हर मुश्किल में साथ देते हैं वैसे ही किताबे भी हर विषम परिस्थिति में मनुष्य की सहायक होती हैए जिस व्यक्ति को पुस्तको से लगाव होता है वह कभी भी स्व्यं को अकेला कमजोर अनुभव नहीं करता।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पुस्तकालय के महत्व पर सारगर्भिगत सूक्ति का संग्रहण किया जिससे विद्यार्थियो की रचनात्मक क्षमता एवं अभिरूचि का पता चलता है। विद्यार्थियों द्वारा संग्रहित सूक्ति से ग्रंथालय का महत्व स्पष्ट होता है. 1ण् पुस्तक के बीना कमरा ठीक उसी प्रकार है आत्मा के बीन शरीरए 2ण् ग्रंथालय किसी भी शैक्षणिक संस्था हृदय स्थल होता है। 3ण् ग्रंथालय प्राचीन पंपरा का पोषक आधुनिक ज्ञान का साधन और आध्यात्मिक साधना की तपो स्थली है आदि।
विद्यार्थियो ने राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस पर आयोजित सूक्ति संग्रहण प्रतियोगिता के भाग लिखा विजयी प्रतिभागियो के नाम इस प्रकार है. 1ण् इन्द्रजीत ;एमएससी द्वितीय सेमेस्टर .गणितद्ध 2ण् छविला साहू ;एमएससी द्वितीय सेमेस्टर .गणितद्ध 3ण् कौशिक भक्त ;एमएससी द्वितीय सेमेस्टर .कंप्यूटरद्धए सांत्वना . घनेन्द्र कुमार बीबीए द्वितीयद्ध। महाविद्यालय की ग्रंथपाल सुश्री नीलिमा साहू ने बताया कि सूक्ति संग्रहण हेतु विद्यार्थियो ने ग्रंथालयों के विविध पुस्तको का अवलोकन किया जिससे वह श्रेष्ठ सूक्ति का संग्रहण कर सके सूक्ति संग्रहण प्रतियोगिता से विद्यार्थियों ने ग्रंथालय के महत्व को आत्मसार किया।
कार्यक्रम को आयोजित करने में सहायक प्राध्यापक सुश्री सुपर्णा भक्त एवं सहायक प्राध्यापक सुश्री जानकी जंघेल ने विशेष योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *