RPS 12th Students Shine in CBSE

12वीं में आरपीएस के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा-12 के परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी श्रेष्ठता प्रमाणित की है। आदित्य जायसवाल एवं राजर्षि बंधोपाध्याय ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ओमाशा जट्टा ने 92 प्रतिशत एवं प्रीती चौधरी ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान अर्जित किया।उक्त परीक्षा में विद्यालय के शत प्रतिशत छात्रों ने प्रथम श्रेणी अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विद्यालय का न्यूनतम प्राप्तांक 69 प्रतिशत रहा। छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए रूंगटा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमेन संजय रूंगटा, निदेशक साकेत रूंगटा, विद्यालय प्रमुख अरूप मुखोपाध्याय एवं प्रधानपाठक पहबलानी ने शिक्षकों एवं छात्रों को शुभकामनाएँ प्रेषित कर छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *