Fortis holds campus drive in MJ College of Nursing

एमजे नर्सिंग कालेज की छह छात्राओं का चयन फोर्टिस में

भिलाई। फरीदाबाद के फोर्टिस अस्पताल ने आज एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग में कैम्पस इंटरव्यू किया। इसमें बीएससी फाइनल ईयर तथा जीएनएम के पासिंग आउट बैच के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कैम्पस इंटरव्यू में 14 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें से छह बच्चों का चयन फोर्टिंस ने कर लिया है।
महाविद्यालय के सीओओ विनोद कुमार चौबे एवं व्याख्याता कविता सिन्हा के संयोजकत्व में फोर्टिस हॉस्पिटल का कैम्पस ड्राइव ऑनलाइन संपन्न हुआ। फोर्टिंस के एचआर ने छह विद्यार्थियों को नौकरी के लिए शार्टलिस्ट किया है। इनमें मेघा, ममता, संध्या, रुहाना, ओमनाथ तथआ उषा वर्मा शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि एमजे कालेज के विद्यार्थियों का बड़ी संख्या में एशियन हार्ट हॉस्पिटल मुम्बई के लिए चयन होता है। इसके अलावा रायपुर के रामकृष्ण केयर और स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल भिलाई में भी महाविद्यालय की छात्राएं चयनित होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *