MJ College lends a helping hand to Oldage home

एमजे कालेज ने वृद्धाश्रम वासियों का किया सहयोग

भिलाई। एमजे कालेज के आईक्यूएसी के तहत आज सेक्टर-2 स्थित आस्था बहुउद्देश्यीय सामाजिक संस्था द्वारा संचालित वृद्धाश्रम वासियों का सहयोग किया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापकों की टीम ने यहां पहुंचकर न केवल आश्रम वासियों को वस्त्र दिए बल्कि फ्लोर क्लीनर, बर्तन धोने का लिक्विड एवं कपड़े धोने का लिक्विड साबुन भी दिया।महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर की प्रेरणा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे के दिशानिर्देशन में सामाजिक कार्य संचालित किया जाता है। आईक्यूएसी प्रभारी अर्चना त्रिपाठी के साथ इस अवसर पर शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया, सहा. प्राध्यापक नेहा महाजन एवं गायत्री गौतम भी उपस्थित थीं। महाविद्यालय द्वारा इस आश्रम को रसोई के लिए प्रतिमाह तीन गैस सिलिण्डरों का सहयोग भी किया जाता है। इसके अलावा आश्रमवासियों की आवश्यकतानुसार दवाओं का सहयोग भी किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *