MJ College signs MoU with Vaishali Nagar College

एमजे कालेज ने वैशाली नगर कालेज के साथ किया एमओयू

भिलाई। एमजे कालेज ने आज शासकीय इंदिरा गांधी शासकीय कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय वैशाली नगर के साथ समझौता ज्ञापन किया। एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे तथा आईक्यूएसी प्रभारी अर्चना त्रिपाठी एवं वैशाली नगर कालेज की तरफ से प्राचार्य डॉ अलका मेश्राम एवं आईक्यूएसी प्रभारी डॉ शिखा श्रीवास्तव ने इस पर हस्ताक्षर किये।इस अवसर पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ मेश्राम ने कहा कि सभी महाविद्यालयों में कुछ विशिष्टताएं होती हैं। महाविद्यालयों के साथ आने से हम इन विशिष्टताओं को विद्यार्थी हित में साझा कर सकते हैं जिसका लाभ दोनों महाविद्यालयों को मिलेगा।
डॉ चौबे ने इस अवसर पर उम्मीद जताई कि वैशाली नगर महाविद्यालय के वरिष्ठ एवं अनुभवी प्राध्यापकों का लाभ एमजे कालेज को मिल सकेगा। दोनों महाविद्यालय उपलब्ध साधनों एवं संसाधनों का बेहतर उपयोग कर सकेंगे।
इस अवसर पर एमजे कालेज के सहा. प्राध्यापक दीपक रंजन दास, वैशाली नगर महाविद्यालय की आईक्यूएसी प्रभारी डॉ शिखा श्रीवास्तव, डॉ कैलाश शर्मा, डॉ संतोष कुमार बोहरे सहित प्राध्यापकगण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *