KEC offers upto 100% scholarship

कृष्णा साइंस एंड कामर्स कॉलेज में 100% तक छात्रवृत्ति

भिलाई। उन पैरेन्ट्स का सपना भी अब पूरा होगा जिनके बच्चे मेधावी हैं, अच्छे नंबर लाते हैं, सर्वसुविधायुक्त प्रायवेट कालेज में पढ़ना चाहते हैं पर आर्थिक तंगी के कारण यह संभव नहीं हो पाता। केपीएस समूह द्वारा संचालित कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड कॉमर्स में ऐसे बच्चों को 50 से 100% तक छात्रवृत्ति दी जाएगी।ऐसे विद्यार्थी जो कक्षा 12 वीं में 95 या इससे अधिक प्रतिशत प्राप्त किए हैं। उसे केपीएस ग्रुप अपने डिग्री कॉलेज “कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड कामर्स कॉलेज” में 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति देगी। 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वालों को 50 प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। अर्थात 80 प्रातिशत या इससे अधिक अंक पाने वालों को 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी जबकि 95 व इससे अधिक अंक पाने वालों के लिए पूरा फीस माफ होगा।
कॉलेज के चेयरमैन आनंद त्रिपाठी ने कहा कि महाविद्यालय का उद्देश्य मेधावी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में सहयोग देना है। कालेज के मैनेजिंग डायरेंक्टर विजय मैराल ने बताया कि कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी खम्हरिया के कैम्पस में ही डिग्री कॉलेज कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड कामर्स कॉलेज प्रारंभ किया गया है। डायरेक्टर डॉ. वाईआर कटरे ने बताया कि डिग्री कॉलेज में एडमिशन जारी है। सीटें सीमित हैं। सीट भरने से पहले छात्र-छात्राओं को जल्द प्रवेश लेना होगा। पोर्टल 15 सितंबर तक खुला है। 16 सितंबर को लिस्ट जारी होगी और 17 सितंबर को एडमिशन लेना होगा। कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड कामर्स कॉलेज में बीएससी गणित, बीएससी बायो और बीकॉम कम्प्यूटर इन तीन विषय में एडमिशन जारी है। कॉलेज में बेहतर शिक्षा के लिए हाईटेक लाइब्रेरी, प्रोफेसर सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *