Ganesh Chaturthi at KEC, KISC

केईसी और केआईएससी में विराजे विघ्नहर्ता गणेश

भिलाई। कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज और इसी कैंपस में संचालित कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एवं कामर्स कॉलेज में आज गणेश चतुर्थी का पर्व बहुत ही धूमधाम और उत्साह पूर्ण मनाया गया है। इस पावन अवसर पर कॉलेज में भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई की। पूरे विधि विधान के साथ मंत्रोंचार कर भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर चेयरमैंन श्री आनंद त्रिपाठी जी रिद्धी-सिद्धी के स्वामी से हाथ जोड़ कर प्रार्थना करते हुए सब की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की साथ ही श्री त्रिपाठी ने विघ्नहर्ता से सब के विघ्न हरने और कोरोना के कहर से सब को मुक्त करने की कामना की।
इस अवसर पर कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज और इसी कैंपस में संचालित कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एवं कामर्स कॉलेज के चेयरमैंन आनंद त्रिपाठी, सहित मैनेजिंग डायरेक्टर विजय मैराल, डायेक्टर डॉ. वायआर कटरे, प्राचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज डॉ. अजय तिवारी सहित कॉलेज के सभी स्टाफ उपस्थित रहें। कोविड के नियमों का पालन करते हुए गणेश चतुर्थी पर्व मनाया गया है। कोरोना की वजह से इस महापर्व में कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल नहीं हो पाए। हर साल यह पर्व कॉलेज में बहुत ही धूमधाम से ढोल बाजे के साथ उत्साह पूर्व मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *