Suhani to speak in Chhatra Sansad on 23rd September

छात्र संसद में छत्तीसगढ़ से अकेले सुहानी का चयन

भिलाई। शहर की सुहानी पाण्डेय का 11 वें छात्र संसद में प्रथम छात्र वक्ता के रूप में चयन किया गया है। वे छत्तीसगढ़ से इस आयोजन में अपने विषय की एकमात्र वक्ता होंगी। उनका वक्तव्य इस छह दिनी आयोजन के प्रथम दिवस कल 23 सितम्बर को होगा। माइलस्टोन अकादमी एवं बीआईटी दुर्ग ने उन्हें इस कामयाबी पर बधाई दी है।छात्र संसद का आयोजन 23 सितंबर से 28 सितंबर तक विज्ञान भवन नई दिल्ली में किया गया है। सुहानी प्रथम दिन की प्रथम वक्ता होंगी। इनका विषय लीडरशिप लेसन फ्रॉम नेहरू टू मोदी है। इस आयोजन में पूरे विश्व से राजनैतिक एवं प्रसिद्ध गणमान्य उपस्थित होंगे। सुहानी हजारों प्रतिभागियों में प्रथम पांच में स्थान बनाने में सफल रही हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से अपने विषय में अकेली हैं। सुहानी पाण्डेय प्रोफेसर श्रवण पाण्डेय एवं डॉ रचना पाण्डेय की सुपुत्री हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *