Gokaran enters the Golden Book of Records

पैरों से 150 पेंटिंग बनाकर गोकरण गोल्डन बुक में

भिलाई। छत्तीसगढ़ के प्रख्यात दिव्यांग कलाकार गोकरण पाटिल का नाम अब गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। गोकरण ने अपने पैरों से अब तक 150 पेन्टिंग्स बनाए हैं और उनकी यह कला यात्रा अब भी जारी है। विश्व कीर्तिमान का प्रमाणपत्र गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस की अधिकृत प्रतिनिधि सोनल राजेश शर्मा ने रविवार को उन्हें सौंपा।इन पेंटिंग में आस-पास के परिवेश से लेकर देश और दुनिया की प्रख्यात हस्तियों की पेंटिंग शामिल हैं। हाल ही में गोकरण ने छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिल कर उन्हें उनकी पेंटिंग भेंट की थी। जिस पर राज्यपाल ने उनकी हौसला अफजाई की थी।
गोकरण को प्रमाण पत्र सौंपे जाने के दौरान समाजसेवी संगठन गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लै व समस्त पारिवारिक स्वजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *