Book Release by VC Dr Aruna Palta

प्रोफेसर अनिता मेश्राम की पुस्तक का कुलपति ने किया विमोचन

भिलाई। शासकीय नवीन मोहन लाल जैन महाविद्यालय, खुर्सीपार भिलाई की अर्थशास्त्र विषय की सहायक प्राध्यापक, डॉ. अनिता मेश्राम द्वारा लिखित पुस्तक ’’अनुसूचित जाति एवं जनजाति का आर्थिक विकास-एक अध्ययन’’ का विमोचन हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने किया। डॉ. पल्टा ने कहा कि अन्य प्राध्यापकों को भी अपनी पी-एच.डी. थिसिस के निष्कर्ष को पुस्तक के रूप में लाना चाहिए ताकि शोध निष्कर्ष ग्रंथालय की शोभा बनकर न रह जाएं।डॉ. अनिता मेश्राम ने बताया कि उन्होंने अपने पी-एच.डी. शोध अध्ययन के दौरान राजनांदगाव जिले के साल्हेवारा की बैगा जनजाति तथा मोहला ब्लॉक के अनुसूचित जाति के सदस्यों के आर्थिक स्थिति का गहराई से अध्ययन किया। इस दौरान प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण उन्होंने अपने पुस्तक में करने का प्रयास किया है। डॉ. मेश्राम के मुताबिक अनुसूचित जाति एवं जनजाति शासकीय लाभकारी योजनाओं का लाभ सही ढंग से नहीं ले पाते अतः उन्हें शिक्षा की प्रेरित करने की आवश्यकता हैं।
विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ.प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर कुलसचिव, डॉ. सी. एल. देवांगन, खुर्सीपार कॉलेज, की प्राचार्या, डॉ. रीना मजुमदार, उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल, सहायक कुलसचिव, डॉ. सुमीत अग्रवाल, हिमांशु शेखर मंडावी, ए.आर. चौरे एवं खेल संचालक, डॉ. ललित वर्मा उपस्थित थें।
उल्लेखनीय है कि डॉ. अनिता मेश्राम को उनके शोध गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग द्वारा एक लघु शोध परियोजना भी आबंटित की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *