Admission Open for 22-23

बीएड एवं डीएलएड में प्रवेश हेतु परीक्षा 19 सितंबर को

भिलाई। पं. सुन्दर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छ.ग., बिलासपुर द्वारा दूरस्थ पद्धति से संचालित बी.एड एवं डी.एल.एड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 19 सितंबर को प्रवेश परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालयों पर होगा। परीक्षा की समयसारणी का अवलोकन भी प्रवेशार्थी वेबसाईट की नोटिसबेार्ड से कर सकते हैं। डी.एल.एड की 2400 सीटों के विरूद् 3,200 आवेदन प्राप्त हुए हैं। दुर्ग संभाग में शासकीय विश्वनाथ तामस्कर यादव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव, शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा, शासकीय महाविद्यालय, बालोद एवं शासकीय महाविद्यालय, बेमेतरा को इस प्रवेश परीक्षा के केन्द्र बनाये गये हैं। प्रवेशार्थी 12 सितंबर के बाद अपने अपने प्रवेशपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश में पं. सुन्दर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छ.ग.,बिलासपुर द्वारा विभिन्न अध्ययन केन्द्रों में संचालित बी.एड की 500 सीट के विरूद् 7,462 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *