Freshers day at Rungta Dental College

रूंगटा डेंटल कालेज में फ्रैशर्स का गर्मजोशी से स्वागत

भिलाई। संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित रुंगटा डेंटल कॉलेज में बी.डी.एस. द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों का जोशीला स्वागत किया गया। फ्रेशर्स डे समारोह का थीम कॉमेडी रखा गया था, जिसमें दोनों वर्षोँ के छात्र–छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा इसमें डांस, गायन, स्टैंड-अप कॉमेडी व टेलेंट हंट जैसी सांस्कृतिक प्रतियोगिता भी रखी गई।लाकडाउन खुलने के बाद अब सभी कॉलेजों ने अपने-अपने दरवाजे छात्र–छात्राओं के लिए पुनः खोल दिए हैं तथा लम्बे समय से स्थगित कई गतिविधियाँ एक बार फिर से शुरू हो गई है। जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक व खेल भी शामिल है। इसी क्रम में रुंगटा डेंटल कॉलेज बहुत दिनों से लंबित व बहुप्रतीक्षित फ्रेशर्स डे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में टीचिंग स्टाफ भी मौजूद थे।
सभी प्रतियोगिताओं के बाद मिस्टर एंड मिस फ्रेशर के अवार्ड क्रमशः सिद्धार्थ राय और ईशा भट्ट को दिया गया। बेस्ट एक्ट साईं स्पंदन व बेस्ट कास्ट्यूम का अवार्ड निखिल को क्रमशः प्रदान किया गया और कॉमेडी के लिए अविष्कार साहू को पुरस्कृत किया गया। समारोह के समापन पर डीन डॉ. कार्तिक कृष्णा ने सभी का मुंह मीठा करा कर यह सन्देश भी दिया कि सीनियर और जूनियर छात्र –छात्रायें मिल कर काम करेंगे तथा रैगिंग जैसी कुप्रथा से मुक्त रहेंगे। कार्यक्रम समिति की आयोजनकर्ता डॉ रीना कुलश्रेष्ठ ने धन्यवाद ज्ञापन दिया व सफल आयोजन के लिए बधाई एवं मैंनेजमेंट का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *