Mayfair ties up with Rungta Hotel Management

संजय रूंगटा ग्रुप के से जुड़े होटेल इंडस्ट्री के दिग्गज

भिलाई। देश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान कायम करने वाले संजय रूंगटा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित आर एस आर रुंगटा इंजीनियरिंग कालेज के उद्योग सलाहकार बोर्ड मे मेफेयर होटल एंड रिसॉर्ट्स, रायपुर के डीजीएम-एचआर सुब्रत महापात्रो शामिल हुए | ग्रुप ने डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलॉजी कोर्स की शुरुआत की है। ज्ञात हो कि प्रदेश में सर्वप्रथम एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त एवं छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेकनिकल यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध फुल टाइम डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलॉजी कोर्स का संचालन संजय रूंगटा ग्रुप द्वारा किया जा रहा है।
ग्रुप चेयरमैन संजय रूंगटा ने बताया कि रूंगटा ग्रुप सदैव ही सर्वोच्च शिक्षा एवं यूनिवर्सिटी रिजल्ट्स में अग्रणी रहा है। ग्रुप विगत कई वर्षो से डेंटल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, फार्मेसी कालेज, साइंस कालेज, एवंवर्ल्ड क्लास स्कुल का सफलतापूर्वक संचालन कर रहा है। इस क्रम में कोविड-19 से उबरने के पश्चात होटल इंडस्ट्री शीर्ष पर आ रही है। अब जब विश्व कोरोना के प्रकोप से उबरने लगा है, इस क्षेत्र में भी तेज रिकवरी हो रही है. विशेषज्ञ आनेवाले दिनों में होटल मैनेजमेंट को सबसे अधिक रोजगार देनेवाले क्षेत्र के रूप में देख रहे हैं।
श्री महापात्रो ने कहा यह कोर्स होटल, पर्यटन, विमानन, अस्पताल, खुदरा आदि जैसे कई क्षेत्रों में रोजगार प्रदान करता है और होटल मैनेजमेंट कोर्स मे युवाओं के लिए देश एवं प्रदेश मे एक उज्ज्वल कैरियर का अवसर है।
ग्रुप डायरेक्टर श्री साकेत रूंगटा ने बताया कि संजय रुंगटा ग्रुप के होटल मेनेजमेंट कोर्स के छात्र होटल इंडस्ट्री के दिग्गजों के मार्गदर्शन में हास्पिटलिटी प्रबंधन क्षेत्र से संबंधित व्यावहारिक और पेशेवर गुण सीखेंगे, साथ ही उनकी विशेषज्ञता उन्हें अपने ज्ञान और कौशल को समृद्ध और मजबूत करने में मदद करेगी। उन्होने होटल मैनेजमेंट में कैरियर सम्भावनाओ के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत की संस्कृति, परंपराओं, सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को जानने-समझने के लिए दुनिया भर से हर वर्ष लाखों पर्यटक यहां आते हैं. साल-दर-साल पर्यटकों की संख्या में दर्ज की गयी वृद्धि ने देश में टूरिज्म एवं इससे संबंधित होटल इंडस्ट्री को तेज रफ्तार प्रदान की है. यही कारण है कि एक बेहतरीन करियर विकल्प के तौर पर होटल मैनेजमेंट छात्रों को आकर्षित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *