Pharmacy Expo at Rungta Pharmacy

संजय रूगंटा फार्मेसी कालेज में फार्मा एक्स्पो का आयोजन

भिलाई। संजय रूगंटा ग्रुप ऑफ इन्सटीटयूशंस द्वारा संचालित रुंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एवं रुंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय वर्कशाप फार्मा ऐक्स्पो 2021 का आयोजन किया गया। प्रथम दिन अनुप नायर लीड कंस्लटेन्ट जेनपेट इण्डिया मुम्बई द्वारा ड्रग रेगुलेटरी अफेयर पर वक्तव्य दिया गया। व्याख्याता वर्षा पाण्डे ने इनसीलिको ड्रग डीजाइन पर जानकारी दी।13 से 15 सितम्बर तक आयोजित इस एक्स्पो में छात्रों के लिये फोटोग्राफी प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम के दूसरे दिन आलोक पाण्डे प्रोग्राम कंस्लटेन्ट नेशनल टीबी ऐलीमिनेशन प्रोग्राम रायपुर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। छात्रों के लिये क्विज प्रतियोगिता कराई गई। अंतिम दिन छात्रों ने श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल रायपुर का दौरा किया। इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों एवं शिक्षकों लगभग 25 लोगों द्वारा रक्त दान किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ राजेश कुमार नेमा प्रोफेसर एवं प्रिंसिपल हरीश शर्मा वाइस प्रिंसिपल एवं सीमा कश्यप एचओडी के मार्गदर्शन में किया गया। इसमें विभाग के सभी शिक्षकों नें अपना योगदान दिया। इस कार्यक्रम के लिये समूह के चेयरमेन संजय रूंगटा समूह निदेशक साकेत रूंगटा एवं सहनिदेशक मो साजिद अनसारी ने छात्रों एवं शिक्षकों को सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *