Science College Durg joins the top-10 club

साइंस कालेज में पीजी डिप्लोमा इन योगा पाठ्यक्रम प्रारंभ

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में वर्तमान सत्र 2020-21 से पीजी डिप्लोमा इन योगा एजुकेशन फिलोसाफी कोर्स प्रारंभ हो चुका है। इसमें 20 होंगे। यह पाठ्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन एवं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है। किसी भी विषय में स्नातक अभ्यर्थी प्रवेश के लिए पात्र होंगे। प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि वर्तमान में योगा एजुकेशन का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है। बदलती जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए शारीरिक श्रम एवं योगाभ्यास आवश्यक हो गया है। इस क्षेत्र में कैरियर की अत्यधिक संभावना है। भविष्य में बड़ी संख्या में योगा ट्रेनर की आवश्यकता होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ किया गया है। प्रवेश हेतु छात्र-छात्राएं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। साथ ही महाविद्यालय में डॉ. नरेश दीवान विभागाध्यक्ष क्रीडा विभाग तथा संयोजक डॉ. सतीष कुमार सेन, सहायक प्राध्यापक, वनस्पति विज्ञान विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *