95% Santosh Rai Students crack CMA foundation

सीएमए फाउंडेशन में संतोष राय इंस्टीट्यूट के 95फीसदी सफल

भिलाई। सीएमए फाउंडेशन की परीक्षा मे डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के 95 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। उत्तीर्ण होने वाले छात्रो ने बताया डॉ. संतोष राय इंस्टिट्यूट के शिक्षको द्वारा समय-समय पर मोटिवेशन, साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट, पढ़ाई को बेहतर तरीके से करना, परीक्षा मे पूछे गये प्रष्नों को हल करने की स्कील पर जो कार्य किया जाता है वह छात्रो के परीक्षा एवं जीवन मे सफल होने का अवसर बढ़ा देती है। सफल छात्रों में प्रमुख रूप गौरव कुमार साहू, दीपक जैन, रेहान रहमान, प्रेमशीला रजवाडे, कशिश गंगवानी, मानसी पाटिल, शिवांश कुम्भकार, सिद्वी साहू, श्रद्धा श्याम, प्रिया दरशानी, अंजली बरमासे, वंश गोदवानी, अंशिका बरमासे, वंश गोदवानी, अंशिका सिंह, मनमीत कोहली, अवि चंद्रमुखी, जे.एस. अवेदेत कुमार, मानसी साहू, देवेन्द्र चंद्रा, उत्सव कुमार मिश्रा, पल्लवी सिंह, आयुषी साहू, रेनुका साहू, सौम्या राजपूत, अंषु सालुजा, श्रुती परघानिया, रितिका बाघमारे, कृति सिंह, चंचल, अभिजय राठौर, मानसी अग्रवाल, मृदुल एस. पिल्लई, गीतांजली वर्मा, हर्षिता सिन्हा, साक्षी गिदिया, थियोफनी गजपाल, बी.रेनुका, मिनी साहू, आर्यमान चंद्राकार, तिगमांषु, दिपेष कुमार अलेन्द्र, देवेन्द्र कुमार, मोह. हमजा, राकेष कुमार साहू, हर्लीन कौर खोसा शामिल है।
डॉ संतोष राय ने बताया कि संस्था पिछले 25 सालो से कॉमर्स के क्षेत्र मे एक अग्रणी संस्था होने के साथ ही संस्था के कई छात्र आज नेशनल एवं मल्टीनेशनल कंपनियों में कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *