Blood Donation by Scout Guide

स्काउट गाइड ने किया रक्तदान, स्कूलों की साफ सफाई भी

बेमेतरा। शिक्षक दिवस पर 5 सितम्बर को स्काउट एंड गाइड द्वारा रक्तदान किया गया। साथ ही जिले के सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई तथा हायर सेकण्डरी स्कूल परिसर की सफाई की गई। 5 सितम्बर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के छत्तीसगढ़ मुख्य आयुक्त विनोद सेवालाल चंद्राकर का जन्मदिवस भी है।Blood donation by Scout Guideभारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ बेमेतरा के द्वारा राज्यमुख्यालय के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में 05 सितंबर 2021 शिक्षक दिवस एवं भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवालाल चंद्राकर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल मे किया गया, जिसमें जिले के स्काउट्स एवं गाइड्स ने रक्तदान किया एवं उनके द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत जिले के सभी प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक/हाई/हायर सेकण्डरी स्कूल परिसर एवं नगर गांव मोहल्ले में साफ-सफाई कर स्कूल परिसर मे वृक्षारोपण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *