SSSSMV signs MoU with 3 colleges

स्वरुपानंद कालेज का तीन महाविद्यालयों के साथ एमओयू

भिलाई। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय ने शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर स्वसाशी महाविद्यालय, राजनांदगांव (छ.ग.), शासकीय डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोंगरगांव, राजनांदगांव (छ.ग.) एवं शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोंगरगढ़, राजनांदगांव (छ.ग.) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये। एमओयू का उद्देश्य उच्च शिक्षा के गुणवत्ता हेतु शैक्षणिक और अकादमिक क्षेत्र में महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का संस्थानिक भ्रमण, अकादमिक कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण एवं विकास संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन करना है जिससे सभी महाविद्यालय अपने मानवीय एवं भौतिक संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करना है।
महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि विभिन्न महाविद्यालयों के मध्य हुये एमओयू से महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ का कौशल विकास होगा तथा स्टाफ संयुक्त रिसर्च और प्रोजेक्ट कार्य हेतु प्रेरित होंगे।
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा कि अंचल के प्रतिष्ठित शासकीय महाविद्यालयों के साथ एमओयू होने से स्टाफ एवं विद्यार्थी सेमीनार, कांफ्रेंस एवं वर्कशॉप संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कर सकते हैं तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन भी कर सकते हैं। इससे महाविद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *