Free Pre BEd, Pre DElEd coaching in SSMV

इंटर्नशिप प्रोग्राम में शंकराचार्य के विद्यार्थियों का चयन

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में ऑगटेक नेक्स्टवेल्थ (Augtech Nextwealth) कंपनी द्वारा साक्षात्कार आयोजित किया गया। एचआर मैनेजर फराज सैयद द्वारा साक्षात्कार लिया गया जिसमें बीबीए से 5 छात्र-छात्राओं आर्यन देवांगन, शिखा पांडे, आस्था सिंह, सौभाग्य पांडे, आयुष गौर का चयन हुआ। कंपनी द्वारा छत्तीसगढ़ में इंटर्नशिप के लिए पहली बार साक्षात्कार आयोजित किया। इन विद्यार्थियों के चयन होने पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमैन आई पी मिश्रा, अध्यक्ष जया मिश्रा, अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, महाविद्यालय के डायरेक्टर प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह एवं प्रबंधन विभाग सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *