Nursing students health survey

एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने किया हेल्थ सर्वे

भिलाई। एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग के सेकण्ड एवं फोर्थ सेमेस्टर के बच्चों ने दो मोहल्लों में स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया। कोविड की संभावित तीसरी लहर के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही बच्चों ने लोगों, विशेषकर बुजुर्गों के सामान्य स्वास्थ्य की जांच भी की। महाविद्यालय के प्राचार्य जे डैनियल सेलवन के निर्देशन में यह सर्वेक्षण कोहका हाउसिंग बोर्ड कालोनी तथा मॉडल टाउन में किया गया। व्याख्याता ममता सिन्हा, नेहा देवांगन, कविता सिन्हा, कैलाश, शिवनारायण, अंजलि तथा रेणुका के नेतृत्व में 62 बच्चों के इस दल ने घर घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया। 35 वर्ष से ऊपर के लोगों के रक्तचाप एवं वजनकी जांच की गई। लोगों से उनके कोविड टीकाकरण के बारे में पूछ कर रिकार्ड तैयार किया गया। 35 वर्ष से अधिक उम्र के अधिकांश लोगों को टीके के दोनों डोज लग चुके हैं।
नर्सिंग की छात्राओं ने उन्हें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने तथा कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने का संदेश दिया। साथ ही लक्षणों की जानकारी देतु हुए कहा कि ऐसा होने पर तत्काल अस्पताल जाकर अपनी जांच करवाएं। इनमें से कुछ छात्राएं नवरात्रि के उपवास पर थीं। उन्होंने नंगे पांव ही सर्वेक्षण में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *