Garba Nite at MJ School

एमजे स्कूल में गरबा डांडिया की धूम, जीते पुरस्कार

भिलाई। शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में एमजे ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा गरबा डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। न्यू आर्य नगर कोहका स्थित एमजे स्कूल में हुए इस आयोजन में समूह की सभी संस्थाओं ने योगदान किया। विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।स्कूल की निदेशक डॉ. श्रीलेखा विरुलकर, विशिष्ट अतिथि श्री विरूलकर, श्रीमती भूमिका गुप्ता ने माँ दुर्गा की पूजा व आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के विशाल क्रीड़ांगन में हुए इस रंगारंग आयोजन में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने सेल्फी प्वाइंट का भरपूर उपयोग किया।
गरबा डांडिया के विजेताओं को स्कूल की डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा विरुलकर विशिष्ट अतिथि भूमिका गुप्ता एवं स्कूल की प्रधानआचार्य मुनमुन चटर्जी ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता समूह के अलग अलग समूहों के बीच हुई। एमजे स्कूल समूह में पूर्वी देवांगन को प्रथम, जियांश शर्मा को द्वितीय, जगन्नाथ पंडा को तृतीय तथा जूनी संयुक्ता को चतुर्थ पुरस्कार प्रदान किया गया। फार्मेसी समूह में प्रथम पुरस्कार महेन्द्र गोस्वामी तथा द्वतीय पुरस्कार नीतू गुप्ता को दिया गया। एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग समूह में प्रथम पुरस्कार सोनल मिश्रा तथा नीलम को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन पामेला बोस तथा दीप्ति पाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *