NSS Plants Trees on Gandhi Jayanti

गांधी जयंती पर साइंस कालेज में किया वृक्षारोपण

दुर्ग। साइंस कॉलेज दुर्ग में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एन. सिंह की प्रेरणा से 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने गांधी जयंती के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का आयोजन किया। तत्पश्चात स्वच्छता अभियान का भी आयोजन कर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी छात्र छात्राओं ने महिला छात्रावास के आसपास की सफाई की। तदुपरांत वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रा इकाई कार्यक्रम प्रभारी डॉ मीना मान ने छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। छात्र इकाई के प्रभारी प्रो जनेन्द्र कुमार दीवान ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा सघन वृक्षारोपण का आयोजन गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया। जिसमें लगभग ढाई सौ पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण के पश्चात सभी छात्र छात्राओं ने गांधीजी के स्वच्छता अभियान को साकार कर स्वच्छता का संदेश दिया।
इसके पश्चात् स्वय सेवको ने रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय से रायपुर नाका तक जागरूकता रैली निकाली। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एमए सिद्दीकी ने हरी झंडी देकर रैली को रवाना किया। छात्र छात्राओं ने स्लोगन तथा नारों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में जिन स्वयंसेवको ने विशेष रूप से योगदान दिया उनमें जीवेष देशमुख, चमन, लेविश, कु मानसी यदु, प्रीति, कमल कुमार, कु तरुण, प्रीति आदि प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *