Blood Donation at MJ College on Gandhi Jayanti

गांधी-शास्त्री जयंती पर एमजे कालेज में रक्तदान

भिलाई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर आज एमजे कालेज में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 56 बच्चों ने अपना पंजीयन कराया जिसमें से 25 ने रक्तदान भी किया। मुख्य अतिथि डॉ रश्मि भूरे ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर सहित एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग के कुछ व्याख्याताओं ने रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिन लोगों ने पंजीयन कराया था उनमें एक बी निगेटिव, 18 ओ पाजीटिव, 19 ए पाजीटिव तथा शेष बी पाजीटिव या एबी पाजीटिव थे। उल्लेखनीय है कि बी निगेटव काफी रेयर ग्रुप है जबकि ओ को यूनिवर्सल डोनर माना जाता है।
डॉ रश्मि भूरे ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में अपने 12 वर्ष के कार्यकाल की चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से उन्नयन हो रहा है। अब सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सिजेरियन की भी सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। वे स्वयं सरकारी अस्पतालों से जुड़ी हैं तथा लोगों से भी कहेंगी कि वे सरकारी अस्पतालों पर भरोसा करें।
रक्तदान के इस कार्यक्रम का आयोजन गंगोत्री (पूर्व नाम गायत्री) अस्पताल दुर्ग तथा स्टील हैण्ड्स फाउण्डेशन दुर्ग के सहयोग से किया गया था। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले सभी महामानवों को प्रमाण पत्र देकर डॉ रश्मि भूरे ने उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर गंगोत्री अस्पताल के डायरेक्टर डॉ ओपी कराडे, डॉ ज्ञानप्रकाश, कुलदीप अग्रवाल, स्टील हैण्ड्स फाउण्डेशन की संचालक श्रीमती रीता मिश्रा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन, आईक्यूएसी प्रभारी अर्चना त्रिपाठी, शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया, सहा. प्राध्यापक दीपक रंजन दास आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *