निजी को टक्कर देने तैयार हो रहे सरकारी इंग्लिश मीडियम
भिलाई। सरकारी क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम स्कूल निजी क्षेत्र के स्कूलों को टक्कर देने के लिए तैयार हो रहे हैं। यहां न केवल बेहतर शिक्षा की व्यवस्था हो रही है बल्कि खेलकूद की सभी सुविधाओं का भी विकास किया जा रहा है। लाइब्रेरी, डोमशेड, बास्केटबाल, व्हालीबाल सहित अनेक सुविधाएं यहां मौजूद होंगी।कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर निगम आयुक्त ने सेक्टर 06 के अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया। स्पॉट पर ड्राइंग डिजाइन मंगवाकर निर्माण एवं संधारण की बारीकी से जांच की गई। उन्होंने कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ सम्पन्न करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अच्छी सुविधा देने भिलाई निगम प्रयासरत है। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, कार्यपालन अभियंता डी.के. वर्मा, सहायक अभियंता आर. एस. राजपूत, प्रभारी सहायक अभियंता वसीम खान एवं उप अभियंता श्वेता महेश्वर सहित अन्य मौजूद रहे।
स्कूल में बाउंड्रीवाल, लैब संधारण, लाइब्रेरी एवं भवन संधारण का कार्य पूर्ण हो चुका है। अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जा रहा है। डोम शेड का कार्य 60 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। आंतरिक साज सज्जा का कार्य 90 फीसद हो चुका है। प्रथम तल पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं शौचालय निर्माण कार्य, शौचालय संधारण एवं कमरा संधारण का कार्य 60 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।
खेल सुविधा का विकास किया जा रहा है। इसमें बास्केट बाल कोर्ट, व्हालीबाल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, पुट्टी पेंटिंग, फ्रंट व्यू, प्रवेश द्वार, लाईटिंग, वाल आर्ट, भूमि का समतलीकरण एवं आकर्षक गार्डनिंग की जाएगी। उप अभियंता श्वेता महेश्वर ने बताया कि यह कार्य विभागीय प्रक्रिया में है शीघ्र ही कार्य आदेश जारी किया जाएगा।