Muscular Dystropy patient takes Covid Vaccine

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी पीड़ित ने भी लगवाया कोविड का टीका

भिलाई। शारदा पारा निवासी 35 वर्षीय दशरथ देवांगन ने कोविड की रोकथाम के लिए टीका लगवाकर सबको प्रेरित किया है। जब वे 18 साल के थे तभी से मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से ग्रसित है। उन्होंने परिजनों की सहायता से वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचकर कोविड का टीका लगवाया। कोरोना वायरस के संक्रमण को थामने के लिए ऐसे ही हौसले की जरूरत है। वैक्सीनेशन टीम को जैसी ही यह सूचना मिली कि श्री देवांगन गंभीर बिमारी से ग्रसित है और वह टीकाकरण केंद्र के भीतर आने में सक्षम नहीं है, वैक्सीनेटर ने कार तक पहुंचकर ही युवक को टीका लगाया। टीका से संबंधित सारी प्रक्रियाये बाहर ही पूर्ण की गई। श्री देवांगन ने चर्चा में बताया कि गंभीर बीमारी की वजह से वे 5 साल से बिस्तर पर ही रहते है, उनके दैनिक कार्यों में उनके परिजन सहयोग करते है, माता की 4 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई है, घर में दो भाई और पिता है जो देखभाल करते है। उन्होंने आगे बताया कि बिमारी लाईलाज है केवल ईलाज से लाभ हो सकता है, लेकिन इसे ठीक नहीं किया जा सकता। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने कोरोना का टीका लगवाने की इच्छा जाहिर की और परिजनो से सहायता ली, परिजनों ने वाहन का इंतजाम किया और दशरथ को सामुदायिक भवन श्रीराम चौक खुर्सीपार लेकर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *